शोभनपुर भट्टा में सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों को बड़ी राहत
साहिबगंज: सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा से तालबन्ना दुर्गा स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग-80 तक नई सड़क निर्माण का शिलान्यास शनिवार को विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹2,45,63,385 की लागत से बनाई जाएगी।
सड़क बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलने की उम्मीद है। विधायक ने कहा कि सड़क बनने से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और विकास के नए अवसर खुलेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस पहल के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शोभनपुर भट्टा में सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों को बड़ी राहत"
Post a Comment