किसानों के बीच IPL-200 बीज का वितरण, किसानों को दी गई विस्तृत जानकारी
साहिबगंज: राजमहल प्रखंड परिसर में रविवार को एनएफएसएनएम योजना के अंतर्गत आईपीएल 200 क्रमिक फसल किस्म का वितरण किया गया। इस दौरान सैदपुर पंचायत के 37 किसानों को उन्नत और उच्च उत्पादकता वाली इस फसल किस्म के बीज प्रदान किए गए।
सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को बेहतर कृषि तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना था, जिससे वे अपनी उत्पादकता बढ़ाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।
आईपीएल 200 किस्म अपनी शीघ्र परिपक्व होने, बेहतर उपज देने और रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण किसानों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बीज बोने की वैज्ञानिक विधियों, फसल प्रबंधन, उर्वरकों के संतुलित उपयोग और कीट-रोग नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
किसानों ने इस पहल के लिए विभाग को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें नई फसल किस्मों से परिचित कराते हैं और खेती में सुधार के नए अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीण कुमार, कृषक मित्र दिलीप मंडल, सागर मंडल सहित कई किसान उपस्थित रहे।

0 Response to "किसानों के बीच IPL-200 बीज का वितरण, किसानों को दी गई विस्तृत जानकारी"
Post a Comment