‘अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन


‘अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

साहिबगंज: राजमहल प्रखंड स्थित मॉडल कॉलेज में मंगलवार को “अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण” विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा, अनुशासन और नैतिक आचरण की जानकारी युवाओं के लिए अनिवार्य है।

एसपी ने साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा पर दी विस्तृत जानकारी

एसपी अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से बताया। उन्होंने अनवेरिफाइड लिंक, वीडियो कॉल, मैसेज और फेक प्रोफाइल से सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने स्पष्ट कहा—“बैंक कभी ओटीपी, पिन या पासवर्ड नहीं मांगता। किसी अज्ञात कॉल या डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर भरोसा न करें।”

एसपी ने विद्यार्थियों को 112 आपातकालीन हेल्पलाइन की भी जानकारी दी, जिससे पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य सेवाएँ एक ही नंबर से उपलब्ध हैं।

नशा के दुष्प्रभावों पर भी दिया महत्वपूर्ण संदेश

एसपी ने युवाओं को नशा एवं मादक पदार्थों से दूर रहने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य, करियर और भविष्य—तीनों को बर्बाद कर देता है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, जागरूकता और सकारात्मक सोच को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमजान अली ने किया। स्वागत भाषण डॉ. विवेक कुमार महतो ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने दिया।
कार्यक्रम में सीडीपीओ बिमलेश कुमार त्रिपाठी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदत्त 11 औषधीय एवं फलदार पौधों का अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "‘अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel