‘अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
साहिबगंज: राजमहल प्रखंड स्थित मॉडल कॉलेज में मंगलवार को “अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण” विषय पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा, अनुशासन और नैतिक आचरण की जानकारी युवाओं के लिए अनिवार्य है।
एसपी ने साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा पर दी विस्तृत जानकारी
एसपी ने विद्यार्थियों को 112 आपातकालीन हेल्पलाइन की भी जानकारी दी, जिससे पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य सेवाएँ एक ही नंबर से उपलब्ध हैं।
नशा के दुष्प्रभावों पर भी दिया महत्वपूर्ण संदेश
कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन
अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदत्त 11 औषधीय एवं फलदार पौधों का अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

0 Response to "‘अनुशासन, साइबर अपराध एवं सकारात्मक आचरण’ पर विशेष व्याख्यान का आयोजन"
Post a Comment