साहिबगंज के डीसी हेमन्त सती ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला शिक्षा स्थापना समिति, जिला कार्यकारिणी शिक्षा समिति तथा जिला स्तरीय स्टेरिंग सह माॅनिटरिंग समिति की मासिक समीक्षा किया गया।
उपायुक्त ने विभागीय कार्यों तथा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी हासिल किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालयों में समुचित व्यवस्था, शिक्षण गुणवत्ता एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दूर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष के अलावा अन्य वरीय अधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के डीसी हेमन्त सती ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश"
Post a Comment