शिक्षा जागरूकता अभियान: विद्यालय टीम और जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर बढ़ाया शिक्षा का संदेश
UMS East जामनगर द्वारा आज एक विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, राजमहल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सिफरान अख्तर, तथा शिक्षक दिलीप कुमार पांडे और उत्तम रविदास शामिल हुए। टीम ने क्षेत्र में घर-घर जाकर अभिभावकों से मुलाकात की और बच्चों को नियमित एवं समय पर विद्यालय भेजने की अपील की।
अभियान के दौरान मोहम्मद सिफरान अख्तर ने शिक्षा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि यदि बच्चे आज पढ़-लिख जाते हैं, तो उन्हें कल किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से बच्चे स्वयं नोटिस, फॉर्म और यातायात संबंधी जानकारी पढ़ सकेंगे तथा जीवन की कई समस्याओं का समाधान खुद कर पाएंगे।
उन्होंने विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित बेटी न केवल अपने परिवार बल्कि ससुराल का भी मान बढ़ाती है। पढ़ी-लिखी बेटियां भविष्य में डॉक्टर, नर्स या किसी अन्य पद पर आसीन होकर समाज में मिसाल कायम कर सकती हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने अभिभावकों से आग्रह किया कि यदि विद्यालय संबंधी कोई समस्या हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें, लेकिन बच्चों को नियमित और समय पर स्कूल भेजना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षित होने से बच्चे स्वयं फॉर्म भरने में सक्षम होंगे और दूसरों को भी मार्गदर्शन दे सकेंगे।
अभियान के दौरान पेरेंट्स को जागरूक करने में प्रधानाध्यापक अमित कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद सिफरान अख्तर और शिक्षक दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0 Response to "शिक्षा जागरूकता अभियान: विद्यालय टीम और जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर बढ़ाया शिक्षा का संदेश"
Post a Comment