बंद घर का ताला तोड़ घर में रखे नकदी समेत आभूषण की चोरी, केस दर्ज
साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र में मध्य नारायणपुर पंचायत अंतर्गत मुर्गी टोला गांव स्थित मोहम्मद अब्दुल कादिर के बंद घर का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए और कमरे मे रखे आलमीरा व बक्से को तोड़कर उसमें रखा नकदी समेत आभूषण की चोरी कर ली।
इस संबंध में गृहस्वामी अब्दुल कादिर की पत्नी सायरा बीबी ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध राजमहल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार अब्दुल कादिर परिवार के साथ राजमहल के मुर्गी टोला मोहल्ले में रहते हैं।
बीते मंगलवार को परिवार के संग एक रिश्तेदार के शादी समारोह में भाग लेने घर में ताला जड़कर पड़ोस के घर चले गए थे। इधर बदमाशों ने बंद घर को देख उसको अपना निशाना बनाया और घर के ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और कमरे में पड़े आलमीरा व बक्से को तोड़ कर उसमें रखा नकदी समेत पांच लाख का आभूषण लेकर फरार हो गए।
घर व कमरे में बिखरे सामान को देख आस-पास के लोगों ने शादी समारोह में गए दंपत्ति को बुधवार को इसकी सूचना फोन से दी। सूचना मिलते ही बुधवार को वापस अपने घर पहुंचे और घर को देख चोरी गए सामानों का मूल्यांकन करने के बाद राजमहल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। गृह स्वामी के अनुसार तीन भरी सोने के दो चेन, दो नग कान के झुमके, छह नग कान के सोने की बाली, दो नग सोने की चुड़ी समेत अस्सी हज़ार रुपए और कुल मिलाकर छह लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है।

0 Response to "बंद घर का ताला तोड़ घर में रखे नकदी समेत आभूषण की चोरी, केस दर्ज"
Post a Comment