शिमरतल्ला झील अगर बर्ड सेंचुरी नहीं तो गौचर जमीन पर एयरपोर्ट भी नहीं
साहिबगंज : सोमवार को एक बार फिर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिहारी, पटवर टोला और भोलीया टोला गांव की दर्जनों गृहणियां सांकेतिक रूप से धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहीं। मातृशक्तियों ने शांतिपूर्ण विरोध और धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार व जिला प्रशासन से कहा कि "शिमरतल्ला झील अगर बर्ड सेंचुरी नोटिफाई नहीं होता तो वो गौचर जमीन पर एयरपोर्ट भी नहीं चाहतीं हैं।
कार्यक्रम स्थल दयानिधि ओझा शिव मंदिर, डिहारी के प्रांगण में रूपा भारती, नुतन देवी, अर्पना देवी, सोनी कुमारी, भागवती देवी, पुतुल देवी, शांति देवी, शियावती देवी, ज्योति देवी, मंजू ओझा, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, महेश्वरी देवी, शंजू देवी, ललीता ओझा, सुनिता देवी, मीरा देवी, अरिला देवी, जानकी देवी, पुनम देवी, रिना देवी, सोनी देवी, श्यामा देवी, गीता देवी सहित अन्य मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

0 Response to "शिमरतल्ला झील अगर बर्ड सेंचुरी नहीं तो गौचर जमीन पर एयरपोर्ट भी नहीं"
Post a Comment