सर्दी के बावजूद तापमान सामान्य, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा साहिबगंज का मौसम


सर्दी के बावजूद तापमान सामान्य, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा साहिबगंज का मौसम

साहिबगंज : साहिबगंज में मौसम अब भी चिंता का विषय नहीं बना है। जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसम के पैटर्न का असर जिले के तापमान पर भी साफ दिखाई दे रहा है। मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बादलों और बारिश से आई आपदा ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई।

अब सर्दियों के करीब आने के बावजूद तापमान अपने सामान्य तेवर ही दिखा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल रात का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पोस्ट मानसून की बारिश पूरी होने के बाद ही दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि मंगलवार से अगले दो दिनों तक जिले भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिन के समय धूप खिलने से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंढ़ से कुछ राहत मिलेगी, जबकि मैदानी इलाकों में ठंढ़ का फिलहाल खास अहसास नहीं होगा।

हालांकि, सुबह और शाम के समय मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर चलने से ठंढ़ और भी बढ़ सकती है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सर्दी के बावजूद तापमान सामान्य, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा साहिबगंज का मौसम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel