मॉडल कॉलेज में प्रदूषण नियंत्रण दिवस का आयोजन, स्वच्छता अभियान संचालित कर दिलाई गई शपथ
साहिबगंज : मॉडल कॉलेज में मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदूषण नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त परिसर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा जल संरक्षण जैसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना और यह समझाना है कि प्रदूषण किस तरह मानव जीवन, पर्यावरण और पृथ्वी के संतुलन को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से सांस की बीमारियाँ, जल प्रदूषण से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ और भूमि प्रदूषण से फसलों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। ध्वनि प्रदूषण मानसिक तनाव का कारण बनता है और नदियों–तालाबों में फैलता रासायनिक कचरा जलजीवों को नष्ट कर देता है।
डॉक्टर रणजीत सिंह ने प्लास्टिक का कम उपयोग, पौधरोपण, पानी और बिजली की बचत, वाहन का कम प्रयोग, कचरों का उचित निपटान और पर्यावरण हितैषी उत्पादों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने जागरूकता शपथ दिलाई और परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Godi media
ReplyDelete