गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने किया बरामद, थाना दिवस पर मालिक को सौंपा
साहिबगंज : राजमहल थाना पुलिस ने चोरी हुए एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन को बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया। मामला राजमहल थाना क्षेत्र की है। जहां कोयला बाजार निवासी, आवेदिका जमिरून निशा, पति फारुख शेख ने 31 अक्टूबर 2025 को मॉडल नंबर रियलमी-14 एंड्रॉयड मोबाइल के गुम होने की शिकायत राजमहल थाना में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सनहा संख्या 17/25 दर्ज कर मोबाइल की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे बरामद कर लिया। बीते दिनों थाना दिवस के मौके पर मोबाइल को आवेदिका जमीरून निशा को सौंप दिया गया। बाद में जमीरुन निशा ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस की यह एक अच्छी पहल है, जिससे मेरा खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने किया बरामद, थाना दिवस पर मालिक को सौंपा"
Post a Comment