ई-ट्रेनों में चला टिकट जांच अभियान, 70 यात्रियों से वसूला जुर्माना
साहिबगंज–बरहरवा रेलखंड पर रेलवे के टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में यह सघन अभियान साहिबगंज से बरहरवा तक विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में चलाया गया।
जांच दल ने 53030, 13409, 53405, 13032 और 53412 संख्या वाली ट्रेनों में टिकट जांच की। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया। कुल 70 यात्रियों से जुर्माना वसूल कर राजस्व की वसूली की गई।
इस जांच टीम में सीआईटी साहिबगंज लाल हेमंत कुमार, मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "ई-ट्रेनों में चला टिकट जांच अभियान, 70 यात्रियों से वसूला जुर्माना"
Post a Comment