सड़क दुर्घटना के घायलों को मिले त्वरित उपचार: साहिबगंज व राजमहल ट्रॉमा सेंटर की उठी मांग


सड़क दुर्घटना के घायलों को मिले त्वरित उपचार: साहिबगंज व राजमहल ट्रॉमा सेंटर की उठी मांग

साहिबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्न के तहत साहिबगंज सदर अस्पताल एवं राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने सदन में मुद्दे को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि विभाग ने प्रश्न के उत्तर में कहा है कि राज्य के 49 स्थान पर ट्रामा सेंटर संचालित होने की अनुशंसा है, जिसमें साहिबगंज जिले के अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटालपोखर भी सम्मिलित है। वर्ष 2021 में इन स्थलों का मैपिंग किया गया था।

विधायक ताजुद्दीन ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि धरातल पर ट्रामा सेंटर संचालित नहीं है और आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु हो रही है। अगर सुविधा ट्रामा सेंटर के माध्यम से बेहतर होगी तो निश्चित ही जीवन रक्षक साबित होगी।

उन्होंने कहा कि साहिबगंज सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में ट्रामा सेंटर खोला जाए। सदन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रश्न के उत्तर में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पर्याप्त संसाधन के साथ जल्द ही ट्रामा सेंटर का विधिवत संचालन कराया जाएगा।

उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि विधायक के साथ स्वयं भी जिला भ्रमण करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सड़क दुर्घटना के घायलों को मिले त्वरित उपचार: साहिबगंज व राजमहल ट्रॉमा सेंटर की उठी मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel