अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 349 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज : बीते दिनों राजमहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर 349 ग्राम गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अताउर शेख, पिता दल्लू मिस्त्री के रूप में हुई है, जो लखीपुर पंचायत के हरिजन टोला का रहने वाला है।
उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अताउर शेख अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री करता है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष छापामारी दल का गठन किया और आरोपी के घर पर छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने काले प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखा गया 349 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस संबंध में राजमहल थाना कांड संख्या 511/25, दिनांक 4.12.2025, धारा ओ20(b)(ii)(B)/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि राजमहल और आसपास के क्षेत्रों में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
छापेमारी दल में राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोहम्मद यूसुफ, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक महादेव उरांव, सहायक अवर निरीक्षक अरुणा कुमारी, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी राजाराम महतो समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।

0 Response to "अवैध नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 349 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार"
Post a Comment