राजमहल पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार


राजमहल पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज: राजमहल पुलिस ने नाबालिग अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी सुमित मंडल (22 वर्ष), निवासी निरबाध, पाकुड़ को गुजरात से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस ने महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। आरोपी पर राजमहल थाना कांड संख्या 386/25, दिनांक 29.10.2025, धारा 96 / 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।

तकनीकी इनपुट से गुजरात में मिला सुराग

अनुसंधान के दौरान पुलिस की तकनीकी टीम ने आरोपी की लोकेशन गुजरात के बलसाड़ जिले के जीआईडीसी वापी थाना क्षेत्र में पाई। इसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को विधि-सम्मत तरीके से गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग पीड़िता सुरक्षित बरामद

गिरफ्तारी के साथ राजमहल पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है। पीड़िता को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए परिजनों को सौंपने और आवश्यक परामर्श प्रदान करने की कार्रवाई जारी है।

आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपी सुमित मंडल को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिग से जुड़े अपराधों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel