महिलाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतरीन अवसर, जूट सामग्री का 14 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण जल्द


महिलाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतरीन अवसर, जूट सामग्री का 14 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण जल्द

साहिबगंज : जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों व अन्य महिलाओं के स्वरोजगार हेतु जल्द ही 14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। महिलाएं प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाकर अपने स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएंगी।

आरसेटी द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए 70 प्रकार के नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे आत्मनिर्भरता और रोजगार के अनेक अवसर पैदा होते हैं। साथ ही बैंक की ओर से ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे प्रशिक्षार्थी आसानी से अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है की महिलाओं की आय बढ़ाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। आरसेटी के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी अधिक से अधिक महिलाओं से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा बनने की अपील की।

इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण में जूट से बनने वाले विभिन्न उत्पादों का निर्माण, बैंकिंग ज्ञान, विपणन रणनीतियाँ, वित्तीय समावेशन और उद्यमिता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने में मदद भी करेगा


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "महिलाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतरीन अवसर, जूट सामग्री का 14 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण जल्द"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel