बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, राजमहल पुलिस ने बैंक कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश
साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र में सोमवार को राजमहल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों और खाताधारकों की अत्यधिक भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश व थाना प्रभारी हसनैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बैंक का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण अभियान में थाना प्रभारी के साथ /शाखा प्रबंधक प्रशांत सौरव, एकाउंटेंट उत्तम महतो, फील्ड ऑफिसर आशीष कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। पुलिस जवानों ने बैंक परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों और सायरन की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया।
इसके अतिरिक्त, बैंक के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से पूछ-ताछ की गई। थाना प्रभारी ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहने को कहा। पुलिस टीम के इस सघन भ्रमण से जनता में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है।

0 Response to "बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, राजमहल पुलिस ने बैंक कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश"
Post a Comment