एक दिवसीय रोजगार मेला का भव्य आयोजन, उप विकास आयुक्त ने सौंपे नियुक्ति पत्र
साहिबगंज : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग, झारखंड, राँची के तत्वावधान में बुधवार को सिद्धो–कान्हू सभागार में जिला नियोजनालय – सह – मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का भव्य और सफल आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की और अपने कौशल एवं क्षमता के अनुरूप रोजगार के अवसर तलाशे। मेले में कुल 16 प्रतिष्ठित नियोजक पहुंचे, जिनमें से 06 निजी क्षेत्र के नियोजक जिले से ही शामिल हुए। विभिन्न कंपनियों की ओर से सेल्स एक्सिक्यूटिव,
मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स डेवलपमेंट एक्सक्यूटिव, मोविलाइजर, हेल्पर, ट्रेनर सहित 2,430 रिक्तियों के लिए नियोजन प्रक्रिया संचालित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सतीश चन्द्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने चयनित 06 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे आयोजन युवाओं को नए अवसरों से जोड़ने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। रोजगार मेला का समापन उत्साह व उमंग के बीच हुआ जहां चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर नई शुरुआत की खुशी साफ झलक रही थी।

0 Response to "एक दिवसीय रोजगार मेला का भव्य आयोजन, उप विकास आयुक्त ने सौंपे नियुक्ति पत्र"
Post a Comment