तालझारी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान, ₹22,800 का कटा चालान
साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के शहीद चौक के निकट उपायुक्त के निर्देशानुसार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। मौके पर उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह अभियान जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा टीम सक्रिय रही और लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस अभियान में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य बताया गया।
अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निरंजन कुमार साह एवं उनकी टीम ने दर्जनों वाहनों की जांच की और नियम उल्लंघन करने वालों पर कुल ₹22, 800 का चालान लगाया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, निरंजन कुमार साह, आईटी सहायक राजहंस व अन्य उपस्थित रहे।

0 Response to "तालझारी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान, ₹22,800 का कटा चालान"
Post a Comment