सत्याग्रह अनशन का 8वां दिन, सांसद से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा समिति


सत्याग्रह अनशन का 8वां दिन, सांसद से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा समिति

साहिबगंज : शनिवार को डिहारी, हाजीपुर भिट्ठा, पटवर टोला और भोलीया टोला गांव की दर्जनों गृहणियां सांकेतिक रूप में सत्याग्रह अनशन पर उपस्थित रहीं। इस दौरान सत्याग्रह अनशन-प्रदर्शन समिति की माताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा को मांगपत्र सौंपने का निर्णय लिया।

पंकज कुमार ओझा ने बताया कि रविवार को इस संबंध में स्थानीय सांसद विजय कुमार हांसदा को इसकी सूचना देकर सहयोग की मांग की जाएगी। शनिवार को आयोजित इस सत्याग्रह अनशन-प्रदर्शन समिति की बैठक में रूपा भारती, उर्मिला देवी, ऊषा देवी, जिच्छा देवी,

शविता देवी, सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, ऊषा देवी, रीना देवी, सोनी देवी, सुनिता देवी, सुमित्रा देवी, भागवती देवी, शियावती देवी, ज्योति देवी, मंजू ओझा, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, शंजू देवी, सुनिता देवी, जानकी देवी, रिना देवी, सोनी देवी, श्यामा देवी, गीता देवी, रीना देवी सहित कई माताएं उपस्थित रहीं।

एक स्वर में सभी ने दोहराया कि पंकज कुमार ओझा द्वारा गांव को उजड़ने से बचाने वाले प्रयास का सभी गृहिणियां समर्थन करतीं हैं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सत्याग्रह अनशन का 8वां दिन, सांसद से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा समिति"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel