पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार


पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार

साहिबगंज : राजमहल पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

जांच में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य जिले में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। चोरी के बाद आरोपी मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल देते थे। इंजन और चेसिस नंबर मिटाकर उसकी पहचान छुपा देते थे और बाद में उसे बेच देते थे।

इतना ही नहीं, गाड़ी को पहचान से दूर रखने के लिए वाइजर और मडगार्ड बदलने के साथ-साथ रेडियम से नया नाम लिखवाकर उसे पूरी तरह अलग रूप दे दिया जाता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालना शुरू कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों के विरुद्ध पहले भी मोटरसाइकिल चोरी और कई अन्य मामले दर्ज हैं। इसके अलावा चोरी की बाइक खरीदने वाले लोगों की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है, जिन पर आगे कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय उधवा प्रखंड निवासी पिंटू सरकार उर्फ पिंटू मंडल के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि गिरोह के सक्रिय होने से जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही थी। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद पुलिस अब उन सभी मामलों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है,

जिनमें अभी तक आरोपी अज्ञात हैं। उक्त जानकारी राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि आरोपी पिंटू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel