बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
साहिबगंज : बैंक ऑफ इंडिया, गंगाप्रसाद के तत्वावधान व वर्णवाल कोचिंग संस्थान के संयोजकत्व में शाखा प्रबंधक संजय कुमार व समाजसेवी अनुराग राहुल द्वारा महादेवगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय, जयंतीग्राम में बच्चों के बीच कई जरूरत के सामग्री वितरित किए गए।
इस अवसर पर अनुराग राहुल व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को खाद्य सामग्री- फल, बिस्किट‚ चॉकलेट व पठन-पाठन सामग्री- कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, बैग आदि उपहार भेंट किया गया।
इस अवसर पर अनुराग राहुल ने कहा कि बड़े लोग अपनी बात कह और समझ लेते हैं पर छोटे बच्चों को सभी चीजें समझना बहुत ही कठिन होता है और फिर ऐसे बच्चों की देखभाल करना अपने आप मे एक कठिन टास्क है। तोहफा पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार एवं सहायक शिक्षक दयानंद कुमार व विद्यालय प्रबंधन ने दोनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएसपी संचालक संजय सिंह, देवाशीष, अनिल कुमार मंडल आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार"
Post a Comment