ट्रैक्टर की टक्कर से भाई-बहन घायल, बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था युवक
साहिबगंज : जिला के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में मोहनपुर चौक के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, छोटू लाल शर्मा मोटरसाइकिल से सवार होकर अपनी बहन को उनके ससुराल छोड़ने उधवा जा रहे थे,
तभी मोहनपुर चौक के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, साथ ही मोटरसाइकिल को थाना लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

0 Response to "ट्रैक्टर की टक्कर से भाई-बहन घायल, बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था युवक"
Post a Comment