ABVP साहिबगंज ने समरसता चौपाल के माध्यम से दिया सामाजिक एकता का संदेश
साहिबगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) साहिबगंज नगर इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर शहर में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक एकता, समानता और संवैधानिक मूल्यों का संदेश दिया। नगर मंत्री अविनाश साह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों ने शहर में जागरूकता की एक नई लहर पैदा की।
🔹 प्रतिमा पर माल्यार्पण
कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब के विचारों, सामाजिक न्याय और समरसता पर उनके योगदान से अवगत कराया गया।
🔹 आंबेडकर समरसता भाषण प्रतियोगिता
-
प्रथम: भारती कुमारी
-
द्वितीय: श्रेया कुमारी
-
तृतीय: सोनम परवीन
विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एनआरपी सेंटर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज झा और ABVP प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रोजीत साह उपस्थित थे।
🔹 सेवा बस्ती में समरसता चौपाल
तीसरे चरण में गुल्ली भट्टा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास आंबेडकर सेवा बस्ती में समरसता चौपाल आयोजित की गई। यहां बस्तीवासियों को बाबा साहेब के विचारों, संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक समानता के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों के बीच चॉकलेट भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में एनआरपी सेंटर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज झा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रोजीत साह, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, निधि सिंह, प्रिया कुमारी, बादल, विवेक, समीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "ABVP साहिबगंज ने समरसता चौपाल के माध्यम से दिया सामाजिक एकता का संदेश"
Post a Comment