वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म कलाकार विनय श्रीवास्तव का निधन
देश के प्रतिष्ठित रंगकर्मी और फिल्म कलाकार 78 वर्षीय विनय श्रीवास्तव का शुक्रवार को लखनऊ के काकोरी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से श्वास संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। 6 अगस्त 1949 को जन्मे विनय श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार शनिवार को बैकुंठ धाम में किया गया।
पांच दशकों से अधिक समय तक सक्रिय रहे विनय श्रीवास्तव ने रंगमंच, दूरदर्शन और रेडियो नाटक की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 150 से अधिक नाटकों में अभिनय किया और करीब 30 नाटकों का निर्देशन किया। उनके भतीजे प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके निर्देशन में मंचित नाटक माधवी काफी चर्चित और चुनौतीपूर्ण प्रस्तुति थी, जो भीष्म साहनी के उपन्यास पर आधारित था।
विनय श्रीवास्तव ने ‘मिस अहलूवालिया’, ‘देश हुआ बेगाना’, ‘रक्बीज’, ‘बेगम हजरत महल’, ‘पीतल का टुकड़ा’, ‘भारत एक खोज’ और ‘तमस’ जैसे कई प्रसिद्ध नाटकों व धारावाहिकों में अभिनय किया। फिल्मों में भी उनकी उपस्थिति मजबूत रही, जिनमें मैं चुप नहीं रहूंगी, मुल्क, और राज़ी प्रमुख हैं। अपनी लंबी कद-काठी और भारी आवाज के कारण वे अक्सर पुलिस अधिकारी और खलनायक की भूमिकाओं में नजर आते थे।
रंगमंच जगत ने एक अनुभवी, समर्पित और बहुमुखी कलाकार को खो दिया है।

0 Response to "वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म कलाकार विनय श्रीवास्तव का निधन"
Post a Comment