रेल कर्मी की सतर्कता से महिला ने सुरक्षित बच्चे को दिया जन्म, बरहरवा स्टेशन पर हुई थी प्रसव पीड़ा


रेल कर्मी की सतर्कता से महिला ने सुरक्षित बच्चे को दिया जन्म, बरहरवा स्टेशन पर हुई थी प्रसव पीड़ा

साहिबगंज : बुधवार की सुबह 3:30 बजे हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से हावड़ा से जमालपुर जाने के दौरान हाशिया परवीन को बरहरवा स्टेशन में अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद टीटीई ने उनका सहयोग किया और साहिबगंज रेलवे के अधिकारियों को इसकी तुरंत सूचना दी। 

अधिकारियों ने तुरंत रेलवे डॉक्टर को इसकी सूचना दी। रेलवे मेडिकल की टीम ओर रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल रेलवे स्टेशन में आकर गर्भवती महिला पैसेंजर का इलाज करते हुए उसे ट्रेन से उतरवा कर सदर अस्पताल भिजवाया। 

जिसके बाद रेल यात्री मो. हुसैन की पत्नी हाशिया परवीन ने सदर अस्पताल में सुरक्षित रूप से एक बच्ची को जन्म दिया। महिला का मायका बिहार का मुंगेर जिला है। महिला हावड़ा स्थित अपने ससुराल से मायके जा रही थी। रेल कर्मियों की इस नेकदिली की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। वहीं, सुरक्षित मातृत्व सुख का लाभ उठा रहीं हाशिया परवीन ने स्थानीय रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रेल कर्मी की सतर्कता से महिला ने सुरक्षित बच्चे को दिया जन्म, बरहरवा स्टेशन पर हुई थी प्रसव पीड़ा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel