Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले...
Aug 22, 2020
Edit
साहिबगंज से आज कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में आज से स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत शाम 6 बजे तक 04 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी टेस्ट ड्राइव के अंतर्गत टेस्टिंग किया जा रहा है तथा देर रात्री तक मरीज़ों की संख्यां बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार आज ज़िले में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज जिनमे से 02 बोरियो प्रखंड के निवासी हैं एवं 02 पतना प्रखंड के निवासी हैं तथा यह सभी आज कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: छिनतई को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार
Also read: सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप
साहिबगंज जिले में आज सैम 6 बजे तक कोरोना के 263 सक्रिय मामले हैं तथा 275 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 545 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है. अच्छी खबर ये है की आज जिला प्रशासन के द्वारा आज 4 लोगों को स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें