साहिबगंज: एफ. सी. आई. के चावल लदे ट्रक ने पलटी मारी
Aug 22, 2020
Edit
एफ. सी. आई. के चावल लदे ट्रक ने पलटी मारी
Sahibganj News: जिले के साहिबगंज बोरियो मुख्य सड़क के तेतरिया गांव के समीप संतुलन खोने के कारण एफसीआई के चावल लदा ट्रक सड़क किनारे खाई में पलटी मार गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पलटने के बाद ट्रक के चालक एवं खलासी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। ट्रक में एफसीआई का चावल लदा हुआ था। चावल लदा ट्रक बोरियो की ओर जा रही थी। बोरियो पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है।
Also read: साहिबगंज: कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले
Also read: छिनतई को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार
Also read: सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें