डीआईजी, मिथलेश कुमार मंडल ने साहिबगंज के विंभिन्न थानों का किया निरीक्षण...
Aug 23, 2020
Edit
डीआईजी, मिथलेश कुमार मंडल ने साहिबगंज के विंभिन्न थानों का किया निरीक्षण।
जिले की विभिन्न थानों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का त्वरित कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश दिए। वहीं थाने के सभी खराब पड़े वाहनों को दुरुस्त करने का आदेश दिया, ताकि घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में देर ना हो जाए।
Also read: मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया
Also read: एफ. सी. आई. के चावल लदे ट्रक ने पलटी मारी
Also read: साहिबगंज: कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले
Also read: छिनतई को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार
Also read: कोरोना पॉजिटिव अंतिम संस्कार विरोध
निरीक्षण के क्रम में वे बरहरवा थाना, रांगा थाना, एवं कोटलपोखर थाना का दौरा किया। सभी थानों में डीआईजी श्री मंडल ने देर रात तक मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की ,एवं प्रशासनिक कार्यशैली की भी जानकारी ली। मौके पर बरहरवाथाना प्रभारी- रविंद्र कुमार, कोटलपोखर थाना प्रभारी- राम हरीश निराला, रांगा थाना प्रभारी- शिव कुमार सिंह, दल बल के साथ उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें