साहिबगंज: पुलिस आरक्षी अधीक्षक ने पांच थानेदारों को हटाया
Sahibganj News : विभागीय सिमित परीक्षा से नियुक्त पांच दरोगा को थाना प्रभारी बनाकर रखे जाने पर उठ रहे सवालों पर कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कार्रवाई की है।
जिले के अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी संभाल रहे पांच दारोगा को थानेदार पद से हटा दिया गया है। इसमें जिला के जिरवाबाड़ी आे पी प्रभारी , तालझारी थाना प्रभारी , महिला थाना प्रभारी , एस सी एस टी थाना प्रभारी एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना प्रभारियों को हटाया गया है।
कौन किस थाने के बने नए प्रभारी
जीरवाबाड़ी ओपी प्रभारी बने सुनील कुमार , तालझारी थाना प्रभारी बने कैलाश कुमार ,महिला थाना प्रभारी के रूप में रूपा कुमारी ,एससीएसटी थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, जबकी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की थाना प्रभारी ज्योत्स्ना कुमारी को बनाया गया है।गौरतलब है कि झारखंड के डीजीपी एमबी. राव ने यह आदेश दिया था कि सिमित परीक्षा से दरोगा बने किसी को भी थाना प्रभारी नहीं बनाया जाएगा। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि, नियम है कि जब तक दरोगा अपनी पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट नहीं करेंगे, उन्हें थानेदार नहीं बनाया जा सकता है। जिन पांच थानेदारों को हटाया गया है उनमें से किसी ने भी अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं की थी।
0 Response to "साहिबगंज: पुलिस आरक्षी अधीक्षक ने पांच थानेदारों को हटाया"
Post a Comment