साहिबगंज: तस्करों के चंगुल से लौटी बच्चियों से मिले उपायुक्त, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराने...
साहिबगंज जिले से मानव तस्कर की गई बालिकाओं को झारखंड सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। बाल संरक्षण इकाई रांची एवं जिला प्रशासन साहिबगंज के समन्वय से सभी 16 बच्चियों को सही सलामत पिछले महीने साहिबगंज लाया गया था।
बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव, तस्करों के चंगुल से छूट कर वापस आई सभी बालिकाओं से मिलने, बाल संरक्षण इकाई पहुंचे एवं उनसे मुलाकात की। उपायुक्त ने सभी बच्चियों से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना, उनकी समस्याएं सुनी एवं उनकी रूचि के बारे में जाना।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी बच्चियों के भविष्य को देखते हुए कहा कि वैसे बच्चियां जो विद्यालय जाने के योग्य है, एवं आगे पढ़ना चाहती हैं। उनका नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा की बाल संरक्षण इकाई में वैसी बच्चियां जो सिलाई, कढ़ाई या अन्य कौशल सीखना चाहतीं हैं एवं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा की बच्चियों को कौशल प्रशिक्षण देने एवं उन्हें अच्छी शिक्षा देने के पश्चात ही उनके माता - पिता को सौंपा जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में बाल संरक्षण इकाई में 17 बच्चियां रह रही हैं, तथा उन्हें जिला प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रहीं हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने बाल संरक्षण इकाई का निरीक्षण किया एवं वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने भोजन आदि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी को बालिकाओं की सुरक्षा एवं देखरेख से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए।
0 Response to "साहिबगंज: तस्करों के चंगुल से लौटी बच्चियों से मिले उपायुक्त, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराने..."
Post a Comment