साहिबगंज: आग लगने से बेघर हुआ कन्हाई, रहने - खाने को भी कुछ नहीं बचा


Sahibganj News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पश्चिम टोला के एक घर में  अचानक आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया,वहीं घर जलने से गृहस्थ बेघर हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के  महादेवगंज निवासी कन्हाई यादव, पिता- स्वर्गीय सीताराम यादव के घर में मंगलवार दोपहर तकरीबन तीन बजे आग लग गई.

साहिबगंज: आग लगने से बेघर हुआ कन्हाई, रहने - खाने को भी कुछ नहीं बचा

जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया, वहीं आनन-फानन में अग्निशमन को सूचित कर ग्रामीण खुद ही आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। हालाँकि अग्निशमन के घटनास्थल पर पहुँचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था,

पर तबतक आग कन्हाई यादव के घर को पूरी तरह निगल चुकी थी। आग बुझाने के क्रम में कुछ ग्रामीणों के हाथ पाँव भी झुलस गये। ग्रामवासियों में जहाँ एक ओर आग बुझ जाने की खुशी थी तो वहीं दूसरी ओर अपना सबकुछ खो देने को लेकर कन्हाई व ग्रामीण दुःखी थे।

मामले को लेकर नम आँखों से कन्हाई ने बताया की मेरे घर मे रखे नगदी, जेवरात, बक्सा ईत्यादि सब कुछ जल कर खाक हो चूका है, यहाँ तक कि सोने व बैठने हेतु चौकी, कुर्सी,अनाज तक जल चुका है। इस ठंड के मौसम में आग के प्रकोप ने ना ही सिर्फ मेरा घर जलाया है, बल्कि मेरा जीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया है।

इस क्रम में गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य के मुखिया सुनीता देवी ने अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल अपनी ओर से दाल, आलू, मसाला, कम्बल, नमक इत्यादि का सहयोग किया।

जबकि जनहित क्लब के सदस्यों द्वारा तत्परता दिखाते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी सहायता की।सहायता स्वरूप चूड़ा, मुढ़ी, गुड़, चनाचुर,कम्बल आदि प्रदान किया गया ।

साथ ही समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे पीड़ित परिवार की मदद करें।सहायता करने वालों में जनहित क्लब के,राहुल,त्रिभुवन कुमार,पिंटू सिंह, अनिल सिंह,अनुराग सहित अन्य शामिल थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: आग लगने से बेघर हुआ कन्हाई, रहने - खाने को भी कुछ नहीं बचा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel