गर्म करने के दौरान अलकतरा से भरा ड्रम फटा, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे
Sahibganj News : पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र स्थित बासकेंद्री गांव में अलकतरा से भरा ड्रम गर्म करने के दौरान ब्लास्ट हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके कारण आसपास मौजूद 6 बच्चों समेत 8 की झुलस जाने की खबर है.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार इनमें से तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सड़क बनने के बाद वहां ड्रम में बचे अलकतरा को दो लोग अपने घर के सामने ब्रेकर बनाने के लिए गर्म कर रहे थे.
इसी बीच एक व्यक्ति ने ड्रम में ठंडा पानी डाल दिया, जिससे ड्रम फट गया. ड्रम के आसपास मौजूद बच्चों व लोगों पर गर्म अलकतरा चिपक गया. इस घटना में 8 लोग झुलस गए. सभी की अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बुधवार का है.
घायलों में मुनिता मुर्मू (8), मनोज मुर्मू (9), रतन साह (13), सूरज साह (6), कंचन साह (13), अनिता मुर्मू (4), राजकुमार साह (30) और नंदलाल मुर्मू (28) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल होने पर प्रथमिक उपचार के बाद मनोज मुर्मू, मुनिता मुर्मू और कंचन साह को सदर अस्पताल, दुमका रेफर किया गया है.
0 Response to "गर्म करने के दौरान अलकतरा से भरा ड्रम फटा, 6 बच्चों समेत 8 लोग झुलसे"
Post a Comment