साहिबगंज के मसकलैया पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड के मसकलैया पंचायत स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बजरंग युवा क्लब के द्वारा होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जहां मसकलैया, फत्तेपुर एवं बालापोखर के जरूरतमंद बुजुर्गों (The needy elders of Maskalaiya, Fatepur and Balapokhar) के बीच वस्त्र एवं गुलाल (Clothing and Gulal) देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
बजरंग युवा क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार मंडल ने समस्त जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व सिर्फ रंग और गुलाल का ही पर्व नही है, बल्कि स्नेह और आपसी भाईचारे का त्योहार भी है।
जिसमें लोग अपनी आपसी मतभेद को भुलाकर (Forgetting your mutual differences) एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोलास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।
वहीं सचिव पप्पू शर्मा ने सभी लोगों से अपील किया है कि सभी लोग कोविड - 19 महामारी को देखते हुए अपने- अपने घरों में ही होली का पर्व मनाएं और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं साथ ही समाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।
जबकि ओमल कुमार मंडल ने कहा कि असहाय व बुजुर्गो को कपड़ा और गुलाल वितरण कर इस होली पर्व का जश्न मनाया गया। ओमल ने सभी नागरिकों से शराब पीकर हुड़दंग नहीं मचाने की अपील की है।
उन्होंने आपसी भाईचारे और प्रेम पूर्वक के साथ होली मनाने की परंपरा को कायम रखने की गुज़ारिश की। मौके पर ग्राम प्रधान मेहरनाथ मंडल, मुकेश मंडल, राजन मंडल, श्याम सुन्दर मंडल,
शत्रुघ्न मंडल, संतोष मंडल, कपिल मंडल, वरूण मंडल, भागवत मंडल, अनिल मंडल विवेक मंडल, विजय कुमार मंडल, ओमल कुमार मंडल सहित स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज के मसकलैया पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन"
Post a Comment