CLOSE ADS
CLOSE ADS

रूपा तिर्की मौत मामला : CBI की टीम पहुंची मिर्जाचौकी : विधायक बंधु तिर्की ने दिया था प्रलोभन


Sahibganj News : साहिबगंज की महिला पुलिस अधिकारी रही रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई को एक अहम सबूत मिला है। सीबीआई के अनुसार इस मामले में झारखंड के मांडर विधायक बंधु तिर्की का नाम सामने आया है।

Roopa Tirkey death case: CBI team reached Mirzachowki: MLA Bandhu Tirkey had given temptation




रूपा तिर्की मौत मामला : CBI की टीम पहुंची मिर्जाचौकी : विधायक बंधु तिर्की ने दिया था प्रलोभन





विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक साहिबगंज के बरहरवा के तत्कालीन एसडीपीओ रहे पीके मिश्रा से भी सीबीआई  पूछताछ करेगी। ये याद दिला दूं कि सीबीआई की टीम रूपा तिर्की केस की लगातार ठोस जांच कर रही है

और साहिबगंज में सीबीआई ने रूपा के पड़ोसी और सहकर्मी से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के क्रम में सीबीआई कि टीम सोमवार को मिर्जाचौकी भी गई जहां रूपा की सहयोगी सुमित्रा कच्छप को मिर्जाचौकी थाना बुलाकर उनसे पूछताछ की गई है।

एक बार फिर से सीबीआई रूपा के दोस्त और पुलिसकर्मियों से भी पूछाछ कर सकती है। सीबीआई की टीम अलग - अलग बिंदुओं पर जांच कर घटना के संबंध में ठोस सबूत जुटाने में जुटी है।


ज्ञात रहे कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की पटना ब्रांच की टीम मामले में 8 सितंबर को एक एफआईआर दर्ज किया था और इस मामले की जांच डीएसपी विशंभर दीक्षित के नेतृत्व में की जा रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "रूपा तिर्की मौत मामला : CBI की टीम पहुंची मिर्जाचौकी : विधायक बंधु तिर्की ने दिया था प्रलोभन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel