आधी रात के बाद साहिबगंज के दो क्रशर प्लांटों को ईडी ने किया फ्रीज : डीएमओ कार्यालय में भी खंगाले गए कागजात


साहिबगंज : -- अवैध खनन एवं परिवहन मामले की जांच हेतु जुलाई महीने में दूसरी बार साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम ने सोमवार की देर रात लगभग एक बजे तक मंडरो अंचल के मारीकुटी स्थित पत्थर खदान की गहन जांच की। तत्पश्चात ईडी की टीम मुख्यालय स्थित वन विभाग के डाक बंगले पहुंची।

आधी रात के बाद साहिबगंज के दो क्रशर प्लांटों को ईडी ने किया फ्रीज : डीएमओ कार्यालय में भी खंगाले गए कागजात

इसके पूर्व ईडी ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में दाग नंबर 52 व 53 स्थित मां अंबा स्टोन वकर्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया। उक्त प्लांट में लगे साइन बोर्ड में प्रोपराइटर पवित्र कुमार यादव दर्शाया गया था। ईडी ने दोनों क्रशर यूनिट को जिरवाबड़ी ओपी पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया। इसके बाद ईडी की टीम ने वन विभाग के डाक बंगले में रात को आराम किया। फिर मंगलवार की सुबह 11:35 बजे पुनः जिला खनन कार्यालय पहुंची। जहां लगभग आधा घंटा तक दस्तावेज खंगाले।     

       दोपहर लगभग 12 बजे ईडी की टीम निकल गई और इसके बाद टीम दो भागों में बंट गई। एक टीम मंडरो अंचल के मारीकुटी पहाड़ पर स्थित पत्थर खदान की मापी के लिए निकली। जबकि दूसरी टीम ने सोमवार को सकरीगली में प्रशासन द्वारा जब्त किए गए मालवाहक जहाज का मुआयना किया। यहां टीम ने घंटों जहाज के कागजात खंगाले और आवश्यक जानकारी इकट्ठी की। इसके बाद यहां से एक टीम फिर सदर सीओ अब्दुस समद के साथ मारीकुटी की तरफ रवाना हो गई। जबकि ईडी टीम लीडर डीएमओ व सदर एसडीओ के साथ जहाज पर बने रहे। इस दौरान झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड की टीम भी साथ रही।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.




0 Response to " आधी रात के बाद साहिबगंज के दो क्रशर प्लांटों को ईडी ने किया फ्रीज : डीएमओ कार्यालय में भी खंगाले गए कागजात "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel