उमा अमृता फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
साहिबगंज : -- मंगलवार को उमाअमृता फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अनुराग राहुल के नेतृत्व में भारतीय सेना को समर्पित 18वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संयोजक अनुराग राहुल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल आठ यूनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान करने वालों में अमित कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार लाल, विशाल चौधरी, करण कुमार यादव, गुप्त धन, अमन कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, रामा शंकर गौड़ प्रमुख रूप से शामिल हुए।
मौके पर संस्था के प्रमुख मृणाल आनंद, संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर, अमित गुप्ता, प्रमोद झा, अनुराग राहुल, उज्वल साह, विक्रम झा, दीपक कुमार मंडल, विकास कुमार, अभिषेक गुप्ता, विशाल ठाकुर, अविनाश शर्मा, करण यादव, अभिषेक कुमार, विशाल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं ब्लड बैंक साहिबगंज की तरफ से लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजहर, अंकुर कुमार, मोहम्मद मजहर एवं अन्य उपस्थित थे। बता दें कि इस वर्ष संस्था ने जनवरी से लेकर जुलाई तक प्रति महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
0 Response to " उमा अमृता फाउंडेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन"
Post a Comment