हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बैठक का हुआ आयोजन


साहिबगंज :-- पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के तत्वाधान में विकास भवन स्थित सभागार में साहिबगंज जिले के कुल 18 गांवों में मनाए जाने वाले हर घर जल उत्सव कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय कार्य योजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बैठक का हुआ आयोजन

उक्त बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'जल जीवन मिशन' है। जिसके तहत हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए विभागीय निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत 18 गांवों में तिथिवार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

  इसके तहत मुख्य रुप से हर घर जल गांव के सत्यापन एवं घोषणा की प्रक्रिया हेतु टीम का गठन, क्षेत्रीय स्थिति को समझने के लिए, क्षेत्र भ्रमण, गांव में पाए गए त्रुटियों का निवारण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल गांव का प्रमाण पत्र संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव एवं जलसहिया के द्वारा देना, गांव का सत्यापन एवं घोषणा हेतु ग्राम सभा का आयोजन, सत्यापन पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज को हर घर जल मोबाइल एप पर अपलोड करना एवं सत्यापित एवं घोषित हर घर जल गांव में अवस्थित विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के स्थल पर हर घर जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना है।

   बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के बीच सभी चिन्हित 18 गांवों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी हुई।

कार्यक्रम के तहत 27 एवं 28 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम के साथ टीम के गठन से संबंधित विचार - विमर्श करते हुए अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम के तहत 29 से 31 जुलाई तक कनीय अभियंताओं द्वारा गांव - गांव का भ्रमण कर हर घर जल कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उनसे विचार - विमर्श किया जाएगा। उनके साथ जलसहिया, पंचायत सचिव, मुखिया आदि भी सम्मिलित होकर सामुदायिक चर्चा कर त्रुटियों का निवारण करेंगे।

    इसके अलावा कार्यक्रम में 1 से 4 अगस्त तक कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं स्वच्छता प्रमंडल के कर्मियों द्वारा हर घर जल कार्यक्रम के तहत होने वाले त्रुटियों का समाधान किया जाएगा। इसके तहत आंगनबाड़ी, विद्यालय आदि में घरेलू नल से जल के दौरान आ रही समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

साथ ही 5 से 8 अगस्त तक हर घर जल अभियान के तहत उक्त गांव को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं 12 अगस्त को गांव में हर घर जल उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

     बैठक के दौरान पेयजल स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, आईएसए के प्रतिनिधि, प्रखंड समन्वयक, 18 ग्रामों के मुखिया एवं जलसहिया एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.



0 Response to " हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बैठक का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel