पूर्वोत्तर रेलवे पर चढ़ा "आजादी का अमृत महोत्सव" का रंग : कोचों में लगाए गए शहीदों और महापुरुषों की तस्वीरें
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि "आजादी का अमृत महोत्सव" पूर्वोत्तर रेलवे भी मना रहा है।
इसी क्रम में दो ट्रेनों की खिड़कियों पर महापुरुषों और शहीदों के चित्र लगाए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन से निकलने वाली दो ट्रेनों गोरखधाम और चौरीचौरा एक्सप्रेस को आजादी का रंग दिया गया है। दोनों ट्रेनों की वातानुकूलित कोच की खिड़कियों पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं। ये तस्वीरें वाकई युवा पीढ़ी एवं यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने आगे कहा कि गोरखधाम एक्सप्रेस में तीन रेक हैं, और अब फावड़ियों में महापुरुषों और शहीदों के चित्र लगाए जायेंगे। अन्य दो ट्रेनों में भी जल्द ही फोटो लगा दी जाएगी। इसी तरह चौरीचौरा एक्सप्रेस के एक अन्य रेक में महापुरुषों के चित्र होंगे। इसका उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को जानना है।
इन शहीदों और महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं
ट्रेनों के कोच में रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल, सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू, जेआरडी टाटा आदि के चित्र लगाए गए हैं।
0 Response to " पूर्वोत्तर रेलवे पर चढ़ा "आजादी का अमृत महोत्सव" का रंग : कोचों में लगाए गए शहीदों और महापुरुषों की तस्वीरें"
Post a Comment