डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह बनाए गए स्काउट और गाइड के साहिबगंज जिला मुख्य आयुक्त
साहिबगंज :--झारखंड राज्य के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों मे नए सिरे से स्काउट और गाइड के नए जिला मुख्य आयुक्त की नियुक्ति की गई है। इसी कड़ी में साहिबगंज महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्रख्यात शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह को पूरे साहिबगंज जिले का स्काउट और गाइड के लिए जिला मुख्य आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह जिलेवासियों के लिए काफी गर्व का विषय है।
एक मुलाकात के दौरान रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्काउट और गाइड हमेशा राष्ट्रसेवा और समाज के हित की नि:स्वार्थ भाव से सेवा के लिए कार्य करता है। चाहे वह पर्यावरण - प्रदूषण से बचाव हो या फिर प्लास्टिक मुक्त भारत हो, ठोस कचड़ा का निपटारा हो या फिर स्वच्छता अभियान, इन सब में स्काउट और गाइड के वॉलिंटियर्स बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा हमारे समाज से जुड़ी समस्याओं, जैसे दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, अविरल गंगा, निर्मल जल जैसी योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि स्काउट और गाइड का मुझे साहिबगंज जिले का मुख्य आयुक्त बनाया गया है, यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इसमें पूरी निष्ठा और नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा दूंगा एवं हमारे आसपास जितनी भी समस्याएं हैं सभी समस्याओं के समाधान करने का ईमानदारी से पूरा प्रयास करूंगा।
0 Response to " डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह बनाए गए स्काउट और गाइड के साहिबगंज जिला मुख्य आयुक्त"
Post a Comment