बिहार के मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित : चिकित्सकों ने दी आराम करने की सलाह
पटना :-- बिहार में कोरोना महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री पिछले तीन - चार दिन से बीमार चल रहे थे। चिकित्सकों ने उन्हें पूर्णतः आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो - तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो - तीन दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।
बता दें कि नीतीश कुमार के पहले भी बिहार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बिहार दौरे से पहले उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा सके थे।
0 Response to "बिहार के मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित : चिकित्सकों ने दी आराम करने की सलाह"
Post a Comment