मैट्रिक और इंटर पास टॉपर्स को राज कोचिंग सेंटर ने किया सम्मानित
साहिबगंज :- झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा मैट्रिक एवम इंटरमिडिएट (कला एवम संकाय) का रिजल्ट घोषित होने के बाद बुधवार को गैस गोदाम स्तिथ राज कोचिंग सेंटर में छात्र - छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी के नगर मंत्री एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदस्य चंदन कुमार, कबूतरखोपी की वार्ड सदस्य सुनीता देवी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान कोचिंग के टॉपर्स छात्र - छात्राओं को मुख्य अतिथियों और कोचिग संचालक रविकांत तांती द्वारा प्रस्तति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक रविकांत तांती ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में सफल राखी कुमारी, सोनू कुमार गाेंड, पिंकी कुमारी, पायल कुमारी, कुमकुम कुमारी, गौतम कुमार मंडल और इंटरमिडिएट के संकाय में प्रिया कुमारी, रानू राम, ललिता कुमारी, अंशु कुमारी, गंगा कुमारी, प्रियंका कुमारी और सौरभ कुमार को सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित चंदन कुमार ने बताया कि युवा पीढ़ी ही आने वाले भविष्य के विधाता हैं।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने अभी पहला पड़ाव सफलतापूर्वक पार किया है, आपको और भी आगे की दूरी तय करते हुए अपने मंजिल तक पहुंचना है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की बातों को दोहराते हुए विद्यार्थियों से कहा की जागो, उठो और तब तक चलते रहो, जबतक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो। उन्होंने सभी के अच्छे मुकाम तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी। वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने भी सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप युवा पीढ़ी ही हमारे भविष्य हैं, ये आप पर निर्भर करता है की आप अपने आपको किस ओर लेकर जाते हैं।
0 Response to " मैट्रिक और इंटर पास टॉपर्स को राज कोचिंग सेंटर ने किया सम्मानित"
Post a Comment