जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू द्वारा मंडरो अनाज गोदाम में किया गया औचक निरीक्षण
साहिबगंज :-- जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका क़िस्कू ने उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बदरीयार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा व मंडरो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के साथ मिलकर मंडरो अनाज गोदाम में संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार मंडरो प्रखण्ड को माह मई 2022 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) अंतर्गत लगभग 571 क्विंटल गेहूँ का आवंटन प्राप्त था, लेकिन अन्न की कालाबाज़ारी करने की मंशा से प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी (M.O) राम स्वरथ पासवान और सहायक गोदाम प्रबंधक (A.G.M) पंकज कुमार सिंह की मिलीभगत से प्राप्त आवंटन को माह जून तक में भी किसी भी डीलर को आवंटन नहीं दिया गया। यहाँ तक कि अनाज को माह जुलाई के मध्य तक गोदाम में रोका भी गया। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में MO और AGM के ख़िलाफ़ काफ़ी रोष है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत किया है कि प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कभी भी प्रखण्ड में दिखते नहीं। ग़रीबों तक अनाज पहुँच रहा है या नहीं इससे उनको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। कुछ लोगों ने ये भी शिकायत की कि कुछ डीलर अनाज की भारी कटौती भी कर लेते हैं, इससे हम अपना गुजर - बसर कैसे करेंगे।
इस पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कु ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा को निर्देश दिया कि सम्बंधित MO और AGM पर क़ानूनी कार्रवाई करें और जरूरत पड़े तो ऐसे पदाधिकारी को निलंबित करने का काम करें तथा मई माह का जो अनाज जुलाई में डीलेरों के पास गया है, उसमें भी कालाबाज़ारी की सम्भावना है, इसलिए उसपर ख़ास अनुश्रवण किया जाना सुनिश्चित करें।
स्थानीय ग्रामीणों ने मंडरो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक से जिला आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एक विजिलेंस टीम बनाने की मांग की है, ताकि सही तरीके से गरीबों को अनाज मिल सके। क्योंकि जो अनाज है वो ग़रीबों का हक़ है और हर हाल में उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष ने अनाज के आवंटन को आगे के महीनों में ओफ़सेट ना करते हुए डीलर के माध्यम से लाभुकों के बीच शत - प्रतिशत बँटवाने का भरोसा दिया।
0 Response to " जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू द्वारा मंडरो अनाज गोदाम में किया गया औचक निरीक्षण"
Post a Comment