जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में सविता सिंह ने ग्रहण किया प्रभार
साहिबगंज :-- कार्यपालक दंडाधिकारी सविता सिंह ने गुरुवार को 31वें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया। इसके पूर्व जिला जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी स्वर्गीय विकास हेंब्रम को याद किया गया। इसके उपरांत एपीआरओ मेहताब आलम, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर रोशन रंजन, कर्मी विनोद कुमार, शंकर कुमार, राजीव कुमार हांसदा, देवेश कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार ने नई डीपीआरओ का स्वागत गुलदस्ता देकर किया।
कागज़ी कार्यवाही व पत्रकारों से परिचय के बाद सविता सिंह ने कहा कि प्रशासन व मीडिया के बीच समन्वय व तालमेल और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को सहयोग करने का भरोसा दिया।
वहीं पत्रकारों ने भी डीपीआरओ को सहयोग करने की बात कही।
मौके पर पत्रकार अभिजीत राय, रब नवाज़ आलम, शिवशंकर प्रसाद, नवीन कुमार, उज्ज्वल सिंह, संजीव सागर, नसीम, गोपाल श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, अरविंद यादव, प्रमोद निरंजन, आलोक व अन्य मौजूद थे।
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर-
91, 96311 55933,9006963963, 06436356485, 06436222100,9939685774,100
0 Response to "जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में सविता सिंह ने ग्रहण किया प्रभार"
Post a Comment