14 अगस्त को निकाले जाने वाले 75 मीटर लंबे तिरंगा को एसडीओ से मिली स्वीकृति : ABVP द्वारा निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा
साहिबगंज :-- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साहिबगंज शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व नगर मंत्री कुमार दिपांशु करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जोर - शोर से चल रही है। इसी कड़ी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा साहिबगंज जिले के एसडीओ राहुलजी आनंदजी को इस भव्य तिरंगा यात्रा को निकाले जाने के विषय में जानकारी दी गई, जिसे एसडीओ के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही इस भव्य तिरंगा यात्रा के लिए साहिबगंज जिले के एबीवीपी कार्यकर्ताओं की सराहना की, क्योंकि इससे हमारे समाज में देश के प्रति आस्था एवं प्रेम भावना का एक अच्छा संदेश जाएगा।
इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत साहिबगंज महाविद्यालय परिसर से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी, बाद में चैती दुर्गा रोड, पूर्वी फाटक, नेताजी सुभाष कॉलोनी, टमटम स्टैंड, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, एलसी रोड एवं चौक बाजार होते हुए बाटा रोड में स्वामी विवेकानंद चौक पर समाप्त होगी। इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिलेवासियों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमंत्रित किया है। विज्ञप्ति में ABVP ने लिखा है कि शहरवासी इस भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल रहें ताकि इस खूबसूरत पल का हिस्सा बन सकें।
एसडीओ राहुलजी आनंदजी को इस कार्यक्रम के लिए ज्ञापन सौंपते समय एबीवीपी के नगर मंत्री कुमार दीपांशु, कॉलेज अध्यक्ष खुशीलाल पंडित, कॉलेज मंत्री इंद्रोजीत साह, कॉलेज सह मंत्री अविनाश कुमार साह, कॉलेज सह मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर कार्यालय मंत्री विशाल कुमार दास, नगर कोष प्रमुख चंदन कुमार गुप्ता, नगर सह कोष प्रमुख ज्योत्सना कुमारी, नगर एसएफडी सह प्रमुख पीयूष सिंह, नगर एसएफएस सह प्रमुख सुनिधि कुमारी, नगर कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार तांती, अंकुश कुमार मंडल, सोनम कुमारी एवं साहिबगंज स्टोरीज ( डिजिटल कम्युनिटी पेज) के प्रमुख विवेक कुमार आदि मौजूद थे।
0 Response to " 14 अगस्त को निकाले जाने वाले 75 मीटर लंबे तिरंगा को एसडीओ से मिली स्वीकृति : ABVP द्वारा निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा"
Post a Comment