गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर के पांचवे चरण का राजमहल में हुआ शुभारंभ
साहिबगंज :--नेहरू युवा केंद्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजमहल प्रखंड के सैदपुर पंचायत के कन्हैयास्थान में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा माता की तस्वीर के समक्ष मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयास्थान मंदिर के मुख्य पुजारी मथुरा बलराम, कृष्णा कृपाल, सिंधु दास, पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान उपस्थित थे। नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के अंकित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गंगा दूतों को कार्यक्रम की रूपरेखा, नमामि गंगे, स्वछता, पौधारोपण, गंगा की भौगोलिक स्थिति इत्यादि विषयों पर चर्चा की। पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान द्वारा लोगों को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नमामि गंगे द्वारा दी जाने वाली प्रशिक्षण के पश्चात जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की सिर्फ सरकार ही ये कार्य करेगी, ऐसा नही है। गंगा हमारी मां है और मां को स्वच्छ रखने में हमारा भी सहयोग होना ही चाहिए।
मौके पर उपस्थित मथुरा बलराम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ही प्रकृति का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है, सीमित संसाधनों को कम से कम उपयोग करके उसे बचाया जा सकता है। इसलिए हमलोग एकजुट होकर गंगा नदी को साफ रखने में सरकार की मदद कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सैदपुर पंचायत के कैलाश मंडल, विष्णु मंडल, राम रजक, सूरज कुमार सहित 50 अन्य प्रतिभागियों ने पहले दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
0 Response to "गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर के पांचवे चरण का राजमहल में हुआ शुभारंभ"
Post a Comment