रांची एयरपोर्ट के निदेशक को तीसरी बार मिली धमकी : अकाउंट में पैसे डालो नही तो --
रांची :-- झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से फिर धमकी मिली है। इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी। सोमवार को आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है। इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाए, नहीं तो एयरपोर्ट उड़ा दिया जाएगा, लेकिन जब उससे अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया। बता दें कि तीसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है।
ज्ञात रहे की रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी पहले भी दो बार मिल चुकी है। कुल मिलाकर गुरुवार से लेकर सोमवार तक तीन बार उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट के निदेशक को दी गई है। जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी, वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इधर रांची पुलिस का कहना है कि वे लोग आरोपी की गिरफ्तारी के करीब है़ं और एक टीम को बिहार भेजा गया है़। पुलिस का कहना है कि लगता है कि कोई सिरफिरा है, जो इस तरह की हरकत कर रहा है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक और पुलिस ने संयुक्त रूप से बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन और प्रशासन एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। वहीं पुलिस का कहना है कि रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मामले की जांच की जा रही है।
0 Response to "रांची एयरपोर्ट के निदेशक को तीसरी बार मिली धमकी : अकाउंट में पैसे डालो नही तो --"
Post a Comment