साहिबगंज समेत झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 6 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्वेच्छा से तैयार करने होंगे पोस्टर
साहिबगंज: राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना कार्यक्रम तथा सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के तकनीकी सहयोग से झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 22 अगस्त से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय स्वास्थ्य एवम कल्याण कार्यक्रम के तहत निहित 15 विषयो में से किसी एक पर स्वेच्छा से पोस्टर तैयार करने होंगे। इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की महत्वपूर्ण ईकाई जे.सी.ई.आर.टी के द्वारा सभी जिलों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि 22 से 26 अगस्त तक विद्यालय स्वास्थ्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय आरोग्य दूत और अन्य वरीय शिक्षक निर्णायक के रूप में रहेंगे।
इसके बाद 29-30 अगस्त तक विद्यालयों से चयनित 3-3 प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर होगी, जिसमें निर्णायक की भूमिका में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिवार्य रूप से होंगे, इसके साथ चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी निर्णायक के रूप के शामिल किया जा सकता है। इसके बाद 01 सितंबर से 04 सितंबर तक जिला स्तर पर इसका आयोजन होगा, जिसमें निर्णायक के तौर पर जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी-3) के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित किए जाएंगे।
यहां सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत किए जायेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में सभी मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक यथा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, जिलावार चयनित मॉडल स्कूल समेत अन्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता के संबंध में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पोस्टर द्वारा ही अपनी जानकारी देनी होगी, पोस्टर के दाहिनी ओर विद्यार्थी को अपना नाम, रोल नंबर, कक्षा, स्कूल, प्रखंड व जिला का नाम लिखना होगा।
प्रतियोगिता हेतु निम्न चिन्हित विषय दिए जाएं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज समेत झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 6 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्वेच्छा से तैयार करने होंगे पोस्टर "
Post a Comment