साहिबगंज कॉलेज में निकला सांप,
साहिबगंज :कॉलेज के इतिहास विभाग में सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई. कॉलेज परिसर में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से घास व जंगल उग गए हैं तथा B.Ed बिल्डिंग में विद्यार्थियों का बाथरूम का दरवाजा भी टुटा हुआ है.
इन दिनों कॉलेज में नामांकन चल रहा है व विद्यार्थियों की भीड़भाड़ भी अधिक है। इससे पहले भी एक विषैला सांप कॉलेज परिसर में निकला था.
आज जब इतिहास विभाग खोला गया तो रूम के अंदर सांप था, जो फिर खिड़की के रास्ते निकल कर जंगल में घुस गया। कॉलेज परिसर में चारों ओर जंगल उगा रहने से विषैले सर्प आदि का खतरा बना हुआ है. इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
प्रभारी प्रचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष ने बताया कि साफ़-सफाई को लेकर निर्देश दिया गया है. जल्द ही जंगलों की सफाई की जाएगी.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज में निकला सांप, "
Post a Comment