पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
साहिबगंज :-- मालदा रेलखंड के जमालपुर से साहिबगंज के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन की पैसेंजर बोगी में दो अगस्त को सांढ बांधने वाले भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के फौजदारी ग्रामवासी सुदर्शन यादव को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव से ही उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि उसने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर मिर्जाचौकी स्टेशन पर एक सांढ को ट्रेन में चढ़ा दिया था।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों ट्रेन में सांढ बांधने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हुआ था। लोग उसे मजे ले-लेकर देख रहे थे। रेलवे की व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे थे। इसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू की। इस क्रम में सर्वप्रथम आरपीएफ के पदाधिकारियों ने वीडियो वायरल करनेवाले सेना के रिटायर जवान झुलन दुबे को पकड़ा। सुदर्शन यादव वह पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुबौली के रहनेवाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दो अगस्त को मिर्जाचौकी में जमालपुर - साहिबगंज जानेवाली ट्रेन में सवार हुए थे। इसी दौरान सांढ को ट्रेन में देखा ओर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरपीएफ के समक्ष उसने करमटोला में सांढ को ट्रेन से उतारने की बात भी स्वीकार की। इसके बाद आरपीएफ ने जांच आगे बढ़ाई तो सुदर्शन यादव का नाम सामने आया तब आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया।
सूत्रों की मानें तो पूछताछ में उसने बताया कि सांढ फसल को बर्बाद कर देता था। बार - बार उसे भगाता था लेकिन वह लौट कर आ जाता था। वह दूर चला जाए इसलिए ट्रेन में चढ़ा दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार "
Post a Comment