दादा ने कर दिया कमाल : ट्रक को बना दिया मैरेज हॉल, 200 मेहमानों के बैठने की जगह
भारत के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं।
उनकी ओर से किया गया पोस्ट लाखों यूजर्स को भी सोचने पर मजबूर कर देता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ज्यादातर मोटिवेशनल और इनोवेटिव पोस्ट साझा करते हैं। इस बार उन्होंने चलते-फिरते मैरिज हॉल की वीडियो पोस्ट करते हुए इसे बनाने वाले से मिलने की भी हसरत जाहिर की है।
आजतक नहीं देखा होगा ऐसा मैरेज हॉल
भारत में दिमागदारों की कमी नहीं है। इसके कई उदाहरण आपको सड़क पर चलते हुए मिल जाएंगे। चाहे गांवों में चलने वाली देसी जुगाड़ गाड़ी हो या फिर साइकिल से चारा काटने की मशीन, ऐसे दर्जनों चीजें आपको ये कहने पर मजबूर कर देंगी कि यह तो हमारे देश में भी संभव हैं। हाल ही में एक शादी में गर्मी के बीच थ्रेसर मशीन का कूलर बनाकर बारातियों के स्वागत का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब आपको ऐसा मैरिज हॉल देखने को मिलेगा, जिसको आपकी मर्जी के मुताबिक कहीं भी सेट किया जा सकता है।
महिंद्रा ने जताई ये इच्छा
आनंद महिंद्रा भी हुए कायल
आनंद्र महिंद्रा की ओर से किया गया वीडियो ट्वीट देखने के बाद आप भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने मोबाइल मैरिज हॉल का वीडियो पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा ट्रक सड़क पर आता है और फिर देखते ही देखते शानदार मैरिज हॉल में बदल जाता है!
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " दादा ने कर दिया कमाल : ट्रक को बना दिया मैरेज हॉल, 200 मेहमानों के बैठने की जगह"
Post a Comment